हरिद्वार। अलग-अलग थानों की पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सिडकुल थाना पुलिस ने व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के तहत महादेवपुर जाने वाले रास्ते से 1 अभियुक्त नाजिम पुत्र मुने निवासी कस्बा खुदागंज जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 1 अवैध चाकू बरामद किया गया है। साथ ही मोहत कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी ग्राम रन्द्राड थाना विनोली जिला बागपत वर्तमान निवासी सलेमपुर महदूद को चोरी की 1 ग्राईडिंग मोटर समेत गिरफ्तार किया।
उधर रानीपुर कोतवाली क्षेत्रांर्गत पुलिस ने गढ़मीरपुर से फरार अभियुक्त राहुल पुत्र राजू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक इंदर सिंह गढ़िया तथा कांस्टेबल महेंद्र तोमर शामिल थे।