हरिद्वार। जिले में फैल रहे वायरल एवं आई फ्लू को देखते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त से शहर के बाजारों एवं वार्डो, सरकारी व निजी कार्यलयों, स्कूलों व अस्पतालों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव तथा फागिंग करने की मांग की है।
व्यापारियों ने बढ़ते फ्लू पर चिंता जताते हुये युद्ध स्तर छिड़काव एवं फागिंग करने की मांग दोहराई है। जिस प्रकार वायरल फ्लू फैला रहा है, वह चिंताजनक है। कांवड मेले के बाद यह प्रक्रिया नगर निगम की ओर से अमल में लाई जाती थी। लेकिन इस बार कुछ अता पता ही नहीं है। जिसके कारण तेजी से आई फ्लू और वायरल के मरीज देखने को मिल रहे है।
महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को रोगियों को उचित व्यवस्थाएं कर इलाज मुहैया कराने के आदेश दिये जाये। महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि स्कूलों में विशेष ध्यान देते हुये दवाइयों का छिड़काव किया जाए।

इस दौरान माँग करने वालो में रणवीर शर्मा, मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा, रिंकेश शर्मा, शिव शंकर, राजा सिंह, मनोज कुमार, आदि उपस्थित रहे।