सौरभ गंगवार
रुद्रपुर, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने बताया कि प्रायः शिकायत प्राप्त हो रही है कि राज्य खाद्य योजना (पीले राशन कार्ड) के राशन कार्ड जो पूर्व में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (सफेद राशन कार्ड) में परिवर्तित हुए है, को विक्रेता द्वारा पूर्व प्रचलित राज्य खाद्य योजना (पीले राशन कार्ड) के सापेक्ष ही खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के प्रचलित सभी योजनाओं के कार्डधारकों से अपील की है कि समस्त कार्ड धारक सस्ता गल्ला दुकान से शत-प्रतिशत बायोमेट्रिक माध्यम द्वारा ही राशन प्राप्त करें तथा विक्रेता से खाद्यान्न प्राप्त करते समय विक्रेता के लैपटॉप पर यह देखना सुनिश्चित कर ले कि वर्तमान में आपके नाम पर किस योजना का राशन अनुमन्य है और आपको उस योजना के अन्तर्गत अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है कि नहीं।
यदि आपको अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो रहा है तो इसकी शिकायत जिलाधिकारी / अपर जिलाधिकारी / सम्बन्धित उप जिलाधिकारी / जिला पूर्ति अधिकारी /क्षेत्र के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी / पूर्ति निरीक्षक से कर सकते है।।