शादाब उर्फ गुड्डू की कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब से छुट्टी, संदिग्ध गतिविधियों के चलते क्लब ने किया बहार, तीन लोग सौंप चुके हैं पुलिस को तहरीर
फर्जी महिला संगठन बनाकर भी करता है लोगों से ठगी।
प्रमोद प्रजापति
रुद्रपुर। कुमायू युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने क्लब के उप सचिव शादाब उर्फ गुड्डू को निकासित कर दिया है। शादाब को निष्कासित करने के पीछे संदिग्ध गतिविधियों बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कुमाऊं युवा प्रेस क्लब से निष्कासित किये गये शादाब उर्फ गुड्डू पर पिछले काफी दिनों से लोगों से ठगी के आरोप लग रहे। एक युवती समेत तीन लोगों ने उस पर पैसा हड़पने,धमकी देने के आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर भी सौंप रखी है।
लेकिन क्लब का पदाधिकारी होने के चलते पुलिस शादाब पर कार्यवाही करने से बच रही थी। बताया जाता कि शादाब ने कुछ महिलाओं को एकत्र करके एक फर्जी महिला संगठन भी बना रखा है। जिसकी आड़ में वह लोगों को फंसाकर अवैध रुप से पैसे की ठगी करता है। शादाब पर लोगों से पुलिस के नाम पर ठगी के आरोप लगे हैं।
सच्चाई क्या है यह जांच का बिषय है। फिलहाल आरोपों में घिरे शादाब के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने के बजाए उसका बचाव करती नजर आ रही है।