शराब के नशे में पुलिस को झूठी सूचना देना पड़ा महंगा

हरिद्वार। शराब के नशे में कथित पत्रकार द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को शराब की झूठी सूचना देना महंगा पड़ गया। पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

होली ड्यूटी में व्यस्त पुलिस को कल एक व्यक्ति ने खुद को पत्रकार बताते हुए कंट्रोल रूम 112 को सूचना दी की रोशनपुरी में एक घर में अवैध रूप से 30 पेटी शराब रखी है। सूचना पर थाना सिडकुल उप निरीक्षक प्रकाश चंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा सूचना देने वाले व्यक्ति को बुलाकर कमरे के मालिक की जानकारी ली। कमरे में शराब न मिलने पर पुलिस को गलत सूचना देकर गुमराह करने के आरोप में नशे में धुत रणविजय उर्फ रवि को पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

कथित पत्रकार पर इसी दिन एक महिला ने घर में घुसकर छेड़खानी करने के आरोप में शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि होली के रंग वाले दिन 11ः35 बजे वह अपने घर पर अकेली थी। रवि उर्फ रणविजय व उसका दोस्त प्रियांशु दोनों शराब के नशे में उसके घर पर आए और उससे शराब मांगने लगे, उसके मना करनेे पर दोनों नंगे होकर उसके साथ छेड़खानी करने लगे तथा शोर मचाने पर वहां से चले गए। जिसके संबंध में आरोपियों पर धारा 354/452 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आरोपी रवि उर्फ रणविजय का आपराधिक इतिहास है। जिसके खिलाफ सिडकुल थाने में पाँच आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *