हरिद्वार। जिले में बढ़ते वायरल व डेंगू के मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुये महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक को ई-मेल के माध्यम से पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में स्वास्थ्य विभाग से प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
गौरतलब है कि बुखार अब महामारी का रूप धारण करते जा रहे हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों में रोगियों की पंक्ति लगी है। स्वास्थ्य विभाग रोगियों का आंकड़ा छुपा रहा है। सरकारी अस्पतालों में बेड नहीं हैं। निजी अस्पतालो में मरीज महंगे इलाज के लिये धक्के खा रहे है।
सेठी ने पत्र भेज माँग की है कि निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग को सस्ते इलाज की व्यवस्था करनी चाहिए। आयुष्मान कार्ड या अन्य विकल्पों से सस्ते इलाज की व्यवस्था बनानी होगी। जिले में शहरों के साथ गांव व कस्बे भी घर-घर वायरल व डेंगू का डंक झेल रहे हैं। रोजाना मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। लेकिन विभाग के पास मरीजों का आंकड़ा नहीं है।