काशीपुर । नगर की पॉश कॉलोनी में आधी रात को चोरी की योजना बना रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है , इनके कब्जे से चाकू बरामद किए गए हैं पकड़े गए आरोपी नशे के आदि बताए जाते हैं।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर व पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में काशीपुर पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है ,इसी के तहत बीती रात पुलिस ने शहर की पॉश कॉलोनी के पीछे चोरी की योजना बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ग्राम बैलजोड़ी निवासी मुस्तकीम पुत्र हबीब अहमद, गड्ढा कॉलोनी निवासी मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद मुबीन यहीं के निवासी फिरोज पुत्र युसूफ तथा नाजिम पुत्र नन्हे के कब्जे से पुलिस ने एक-एक रामपुरिया चाकू बरामद किया है ।पुलिस ने बताया कि चारों अभियुक्त नशे के आदी हैं और सुल्फा, चरस तथा नशीली दवाइयों का उपयोग करते हैं ,अपनी इसी लत की पूर्ति के लिए रात में जगह-जगह चोरियां करते हैं, पकड़े गए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैl चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक नवीन बुधनी देवेंद्र सामंत तथा कांस्टेबल प्रेम कंडवाल, गिरीश मठपाल और सुरेंद्र सिंह आदि शामिल हैं।