काशीपुर। पुराने किसी लेनदेन के विवाद में दो लोगों ने एक व्यक्ति पर फायरिंग कर उसकी हत्या का प्रयास किया है, इस मामले में वांछित दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने हत्या के प्रयास में प्रयुक्त तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यहां नीझड़ा फार्म निवासी हरजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि परसों 25 नवंबर को जब वह अपने घर पर था तो जस्सी उर्फ हरप्रीत सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम नंदरामपुर अपने एक साथी के साथ आया और जान से मारने की नियत पर नियत से उस पर तमंचे से फायर कर दिया ,जिसमें वह बाल-बाल बच गया। शहर के बीचो बीच फायरिंग की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी ,पुलिस ने आज यहां चेकिंग के दौरान डाढियाल मार्ग पर काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी तथा उसके साथी बुध सिंह पुत्र बाज सिंह निवासी ग्राम देहरा थाना नानकमत्ता को गिरफ्तार कर लिया ,पुलिस ने जस्सी के कब्जे से हत्या के प्रयास में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया है ।दोनों को धारा 307, 504 ,3 /25 शस्त्र अधिनियम के तहत जेल भेजा गया है। अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, उप निरीक्षक नवीन बुधनी, धीरेंद्र सिंह परिहार, देवेंद्र सिंह सामंत व कांस्टेबल प्रेम सिंह और गिरीश भट्ट आदि शामिल थे।