हरिद्वार। झबरेड़ा कोतवाली क्षेत्रान्र्गत पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर शान्ति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों में रियासत पुत्र हाशिम निवासी ग्राम पनियाली थाना गंगनहर, शहबाज पुत्र श्री मुजम्मिल, कामरान पुत्र मुजम्मिल निवासी गाना ग्राम नगला कुबड़ा थाना झबरेड़ा तथा ग्राम पांवटी में सत्तार पुत्र याकूब, सोहेब पुत्र जुल्फकार, साहिबान पुत्र अख्तर, अल्ताफ पुत्र मजीद, जावेद पुत्र नूर हसन समस्त निवासी गण ग्राम पांवटी थाना झबरेड़ा शामिल है। जिस पर पुलिस द्वारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।