काशीपुर। शादी करने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने अपने साथ काम करने वाली एक युवती से ना केवल धोखाधड़ी की बल्कि उसका शारीरिक शोषण भी किया। पीड़ित युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है
इस संदर्भ में रामनगर थाना क्षेत्र की निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह रामनगर रोड स्थित फैक्ट्री में काम करती है करीब 4 वर्ष पूर्व उसके साथ काम करने वाले बिहार के एक युवक से उसकी मुलाकात हुई और मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया। इस दौरान युवक ने शादी का वायदा कर युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। करीब साढ़े तीन साल तक यही सिलसिला चलता रहा ।इस बीच युवती की शादी कहीं और तय हो गई जो कि युवक ने तुड़वा दी परंतु बार-बार कहने के बाद भी युवक खुद शादी करने के लिए तैयार नहीं हुआ। युवती ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उप निरीक्षक सुप्रिया नेगी ने बताया कि युवती की तहरीर मिली है जिसमें उसने युवक पर शादी न करने का आरोप लगाया है ,मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।