शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं। वह कुछ दिनों से जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में शाहिद ने कहा कि वह बड़े बजट की फिल्मों को करने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि उनका इंट्रेस्ट ही नहीं है अब ऐसी फिल्मों को करने का। शाहिद ने इसके साथ ही ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई है।
शाहिद ने कहा, ‘कबीर सिंह के बाद सभी कह रहे थे कि मुझे 150 करोड़ की फिल्म करनी चाहिए। लोग मुझे ज्यादा पैसा देना चाहते हैं। मैंने कहा हां जरूर पैसा मिलेगा, लेकिन फिल्म का क्या। एक बड़ी फिल्म और अच्छी फिल्म बनाने में अंतर है। मुझे नहीं लगता कि एक बड़े बजट की फिल्म दर्शकों को थिएटर तक ले आएगी। अगर आप चाहते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चले तो फिल्म को दर्शकों से कनेक्ट होना चाहिए।’
‘मेरे लिए पॉसिबल है कि मैं बड़ी फिल्म करूं, लेकिन मैं फिर जर्सी को क्यूं कर रहा हूं और वैसी फिल्मों को क्यों नहीं? क्योंकि मैं फिल्मों को लेकर अपने दिल को फॉलो कर रहा हूं, फिल्म के साइज को नहीं देख रहा। मेरे लिए फिल्म का दिल ही फिल्म का साइज है।’
शाहिद ने आगे कहा, ‘मैं ये नहीं मानता कि अगर आप बहुत पैसा खर्च करेंगे तो ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस वहां आएगी। मैं तो बड़े बजट की फिल्मों को करने से डरता हूं क्योंकि वहां चीजें आपके हाथ से चली जाती हैं।’
सोमवार को ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में शाहिद ने एक क्रिकेटर का किरदार निभाया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक हारा हुआ क्रिकेटर, गेम में वापसी करना चाहता है, लेकिन सभी उसे डिमोटिवेट करते हैं। लेकिन बेटे का भरोसा उसके क्रिकेट में धमाकेदार वापसी के लिए मोटिवेट करता है।
बता दें कि ये फिल्म साल 2019 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म जर्सी का हिंदी रीमेक है। उस फिल्म में नानी लीड रोल में थे।