हरिद्वार। कल से शुरू होने वाले कांवड़ मेले में आने वाले शिवभक्तों से पुलिस-प्रशासन ने सतर्क रहने लिये कहा है। धर्मनगरी के मंदिर कांवड़ मेले और जलाभिषेक को लेकर तैयार हैं। शांतिपूर्वक कांवड़ मेले के लिए पुलिस-प्रशासन ने नगर के स्थानों को चिह्नित कर हर की पैड़ी क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड लगाकर शिवभक्तों को जागरुक किया है।

मीडिया सेल से जानकारी देते हुये पुलिस प्रशासन ने बताया कि कांवड़िए हरिद्वार से जल लेने के लिये आने लगे हैं। गंगा घाटों और कांवड़ शिविरों में भी कांवड़ियों की भीड़ भरने लगी है। शिवभक्तों को जेबकतरों, तथा चोर-उच्चको से सावधान रहने के लिये चिहिंत स्थानों पर फ्लेक्सी बोर्ड्स लगाकर जागरुकता संदेश दिये हैं। बरसात के दौरान तीव्र बहाव की चपेट में आकर बहने से बचने के लिए भी सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। यह संदेश हर की पौड़ी, मालवीय घाट, सुभाष घाट एवं समस्त पुलों पर तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लगाए गए है।
