हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी० मुरुगेशन ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में कांवड मेले में नियुक्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की । उन्होंने कहा कि कांवड मेला सकुशल सम्पन्न कराना है। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह मौजूद रहे। ब्रीफिंग में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट कांस्टेबल, कुमाऊं व गढ़वाल फोर्स एवं अर्द्धसैनिक बल सम्मिलित हुआ। मेले को 12 सुपर जोन, 33 जोन व 153 सेक्टर में बाँटा गया है।
मेले में सुपर जोन की जिम्मेदारी सहायक पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को, जोन की जिम्मेदारी सीओ/इंस्पेक्टर व सेक्टर की जिम्मेदारी एसएचओ/एसओ/एसएसआई के अधिकारियों को सौंपी है। मेले क्षेत्र में बीडीएस/डाॅग स्कावर्ड की 5 टीम व आतंकी घटनाओं की रोकथाम के लिए नियुक्त एन्टी टेरिस्ट स्कावर्ड की दो टीम व राउंड दा क्लाॅक मेले में सक्रिय रहकर हर संदिग्ध व्यक्ति अथवा परिस्थिति से निपटने के लिए हर पल तैयार रहेंगी।
उप पुलिस महानिदेशक ने विगत कांवड़ यात्रा एवं चारधाम यात्रा के बीच उमड़ी भीड़ को देखते हुये इसे चैलेंज के रूप में लेकर सकुशल संपन्न कराने के लिये पुलिस बल को प्रोत्साहित किया गया। अफवाह को रोकने व दुर्घटना होने पर समय व्यर्थ किये बिना अधिकारियों को सूचना देकर व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक करन सिंह नगन्याल ने पुलिस बल को घटनाओं पर सतर्क दृष्टि रखने एवं ट्रैफिक सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा वाई.एस रावत नेे आतंकवादियों से सचेत रहने, धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले, डीजे नियंत्रण, सोशल मीडिया पर भडकाऊ गतिविधियों पर ध्यान रखने के आदेश दिये। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने ने ड्यूटी स्थान पर अच्छा व्यवहार बनाए रखने एवं आवश्यकता अनुसार मीटिंग किए जाने पर बल दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि मॉनसून उत्तर भारत में दस्तक दे चुका है कांवड़ यात्रा काल में निरंतर वर्षा होने की संभावना है। पुलिस कर्मी अपने पास डण्डे के साथ ही बरसाती व टॉर्च भी रखें।