हरिद्वार । उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला की प्रख्यात धार्मिक संस्था हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ संगीतमय कथा का पूर्व विधायक संजय गुप्ता,महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास उदासीन महाराज, बड़ा अखाड़ा उदासीन के महंत रघुमुनी, कोठारी महंत दामोदर दास,श्रीमहंत देवानंद सरस्वती,महंत कमल दास महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।संगतमय श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ के अवसर पर हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम के परमाध्यक्ष कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास उदासीन महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण करने से जीवन के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं और जीवन में सुख शांति समृद्धि की कामना पूर्ण होती हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्राणी को जीवन में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश समाज परिवार के संकटों को दूर करने के लिए सबसे सरल उपाय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कर श्रवण करना है। कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का सुबह ०९बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर ०१बजे विश्राम होगा।कथा निरंतर एक सप्ताह तक चलेगी और १५मई को सुबह ०९बजे संत सम्मेलन का आयोजन होगा। श्री बड़ा अखाड़ा उदासीन पंचायती के महंत रघुमुनी महाराज ने कहा कि गौ गंगा गीता और गुरु की सेवा मनुष्य के जीवन से सभी बाधाओं को दूर कर जीवन में ऊर्जा का संचार करती हैं उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण करने से पितृ पक्ष प्रसन्न होकर बैकुंठ धाम में अपने परिवार को सुख समृद्धि की कामना करते हैं। बड़ा अखाड़ा के कोठारी महंत दामोदर दास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए हमे अपनी आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए श्रीमद भागवत कथा और श्रीराम कथा का श्रवण जरूर कराना चाहिए। इस मौके पर पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को संतो महंतो का सानिध्य प्राप्त करना चाहिए संतो महंतो के आशीर्वाद से ही जीवन का कल्याण हो जाता है और जीवन सुख शांति समृद्धि की ओर अग्रसर हो जाता है।श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ संगीतमय कथा के आयोजन का कुशल संचालन करते हुए श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि मनुष्यों को मानव कल्याण के लिए धार्मिक आयोजन करते हुए लोक कल्याण की कामना करनी चाहिए तभी देश समाज परिवार उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होगा। श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में प्रतिभाग करने आए पूर्व विधायक संजय गुप्ता व क्षेत्रीय नगर निगम पार्षद अनिल मिश्रा को कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास उदासीन महाराज व महंत कमल दास महाराज ने शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर आशीर्वाद दिया। श्रीमद् भागवत कथा में कोठारी महंत दामोदर दास महाराज, महंत अग्रदास महाराज, महंत कमलदास महाराज, श्रीमहंत देवानंद सरस्वती के साथ हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल के सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने प्रतिभाग किया।