हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री निराला धाम के संस्थापक श्री नागेश्वर पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन संत निराला स्वामी लहरी बाबा महाराज को तीर्थनगरी हरिद्वार के साधु संत महात्माओं द्वारा 2 जुलाई को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी और 3 जुलाई को श्री नागेश्वर महादेव गद्दी का गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। उक्त जानकारी श्री निराला धाम की परमाध्यक्ष महाराज आशा भारती ने देते हुए बताया कि हमें सद्गुरुदेव के बताए सदमार्ग पर चलकर जीवन को सार्थक बनाना चाहिए तथा देश और समाज परिवार की निःस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। हमें जीवन में गौ-गंगा, गीता, गुरु, माता-पिता की सेवा करते हुए देश और समाज को सही दिशा प्रदान करनी चाहिए तभी जीवन का कल्याण होगा एवं जीवन सार्थक बनेगा। उन्होंने कहा कि संतों का समूचा जीवन सनातन धर्म संस्कृति और समाज को समर्पित होता है।