लक्सर क्षेत्र के झिवरहेड़ी मैं संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से एक पशु की मौत हो गई, और चार अन्य पशु गंभीर रूप सेआग में बुरी तरह झुलस गए, उनमें दो पशुओ हालत गम्भीर बताई जा रही हैं। जो मौत जिंदगी से झूझ रहे हैं, वही झिवारेडी के प्रधान ने बताया कि रात करीब 4:00 बजे जहां पसु बंधे हुए थे वहां पर आग लग गई, जिससे एक पशु की मौत हो गई और चार पशु गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने यह भी बताया कि पशु पालक सुमित की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी ना जाने किस तरह से आग लगादी गई या लग गई यह जांच का विषय है उन्होंने बताया की एक बार पहले सुमित पुत्र मेघराज आग लगा दी थी जिसमें कई पशु झुलस गए थे इसकी शिकायत लक्सर पुलिस में भी दे दी गई है वही पशुपालक सुमित ने बताया कि रात किसी ने जहां मेरे पशु बंधे हुए थे आग लगा दी जिससे देखकर लोग जाग गए आनन-फानन में दो बैलों को वहां से निकाला गया वह भी जख्मी हो गए एक गाय जो 4 माह की गर्भवती थी उसकी जलने से आंख की रोशनी भी चली गई एक झोठा बहुत गंभीर रूप से जख्मी हो गया जो मरण अवस्था में पहुंच गया है उसने बताया अगर किसी ने मेरे पशुओं के बांधने की जगह पर आग लगाई है तो मेरे पशुओं से उसने क्या लिया है उसने बताया मैंने अज्ञात के खिलाफ पुलिस में एक शिकायती पत्र भी दे दिया है