सट्टे की खाईबाड़ी में पन्द्रह लोग पुलिस के हत्थे चढ़े

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 37610 रूपये नगद व सट्टा पर्ची, पैन, डायरी आदि बरामद हुई हैं। पकड़े गये अभियुक्तों पर धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौहल्ला कडच्छ में कुछ व्यक्तियों के सट्टा एवं जुए खेलने की जानकारी पुलिस को मिली। जिस पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल व उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक कार्यवाही करने के लिये पुलिस टीम को रवाना किया। मौके पर 15 व्यक्तियों को मौहल्ला कडच्छ से सट्टे की खाई वाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया। पकडे़ गये अभियुक्तों में धर्मेंद्र उर्फ पिका पुत्र जगपाल निवासी मोहल्ला कैथबाडा ज्वालापुर, मोहसिन पुत्र कल्लू, नकुल पुत्र कलवा निवासी कडच्छ ज्वालापुर, सागर पुत्र जगपाल निवासी धीरबाली ज्वालापुर, सुधीर सिंह पुत्र जयपाल निवासी बहारपुर जट्ट थाना पथरी हरिद्वार, अरुण पुत्र राज सिंह निवासी लेबर कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार, स्वर्ण मसी पुत्र लाल मसी निवासी विष्णु लोक रानीपुर हरिद्वार, संजय कुमार पुत्र किशन सिंह निवासी मौ0 कडच्छ ज्वालापुर, अंकुर पुत्र कलवा निवासी अंबेडकर मूर्ति मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर, संजय पुत्र हरि सिंह निवासी रामनगर ज्वालापुर हरिद्वार, वनोद कश्यप पुत्र बालवीर निवासी बंगाली कॉलोनी निकट शास्त्री नगर ज्वालापुर, दीपक पुत्र मुरारी लाल निवासी कैथवाड़ा ज्वालापुर हरिद्वार, विजेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी कोटरावान ज्वालापुर, हिमांशु पुत्र प्रमोद निवासी मोहल्ला कैतवाडा ज्वालापुर, राजन पुत्र सुरेश निवासी मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर, जगपाल पुत्र हरि सिंह निवासी कैतबाडा ज्वालापुर (फरार) बताया गया। जिनके पास से 37610 रूपये नगद व सत्ता पर्ची, पैन, गट्टा डायरी बरामद की गयी। पुलिस ने आरोपियों पर 13 जुआ अधिनियम के तहत मुंकदमा पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *