हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुये एक अभिुयक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से सट्टा सामग्री व 1140 रुपये नगदी बमराद की गयी है।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम ने जावेद पुत्र स्वर्गीय बशीर निवासी बाबर कॉलोनी, ज्वालापुर, हरिद्वार को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुये 1140 रुपये नगदी व सट्टा सामग्री के साथ धर दबोचा। इस दौरान पुलिस टीम में कांस्टेबल बृजमोहन व हेमंत पुरोहित शामिल रहे।