सन्त मण्डल आश्रम में धूमधाम से मनाया ब्रह्मलीन आचार्य जगदीश मुनि जी पूर्व विधायक, हरिद्वार का 12वाँ निर्वाण दिवस समारोह

हरिद्वार ।  संत मंडल आश्रम भीमगोड़ा हरिद्वार में पूर्व विधायक तथा महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री जगदीश मुनि जी महाराज की 12वीं पुण्यतिथि निर्वाण दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक विशाल संत समागम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी अखंडानंद जी महाराज ने एवं संचालन महामंडलेश्वर रवि देव जी महाराज ने किया इस अवसर पर श्रध्देय श्री जगदीश मुनि जी महाराज को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर परम पूज्य 1008 श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा ब्रह्मलीन श्री जगदीश मुनि जी महाराज त्याग और ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे तथा एक बहुत बड़े समाज मार्गदर्शक होने के साथ-साथ राम भक्तों में शुमार थे। उन्होंने विधायक रहते समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाया। इस अवसर पर बोलते हुए सन्त मंडल आश्रम के श्री महंत परम अध्यक्ष श्री श्री 1008 राम मुनि जी महाराज ने कहा वंदनीय गुरुदेव परम पूज्य जगदीश मुनि जी महाराज इस समाज को दिशा प्रदान करने वाले समाज कल्याण की भावना रखने वाले एक महान संत थे। स्वामी सुरेशानंद जी महाराज हरियाणा, स्वामी सूर्यानन्द जी हरियाणा, विशोकायती महाराज, सतविरानंद महाराज जींद हरियाणा, स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने भी अपने सदविचार रखे। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आचार्य जगदीश मुनि जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है वो आज भी हम सभी के दिलो में जिंदा है। हम सब उनके निर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके श्री चरणों में अपनी सादर वंदना करते हैं। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान में हरिद्वार के सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा श्री जगदीश मुनि जी महाराज ने समाज को विकास का आइना दिखाया वह अपने ज्ञान और समर्पण भाव के चलते एक आम आदमी से जुड़े हुए संत थे एक तपस्वी महान संत थे उनके शौर्य की गाथा सदैव इतिहास के पन्नों में अमर रहेगी इस अवसर पर हरिद्वार नगर के लोकप्रिय विधायक तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन, पूर्व मेयर श्री मनोज गर्ग पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री सतपाल ब्रह्मचारी महंत कमलेशनंद जी महाराज, श्री कमल भारती जी महाराज, महामंडलेश्वर परम पूज्य ललिता नंद जी महाराज, श्री महंत मोहन गिरी जी महाराज, गंगा नंद सरस्वती जी, दयाल गिरी जी, महंत राम चंद्र गिरी जी, महंत कैलाशानंद गिरी जी, विकास तिवारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, प्रदेश सदस्य भाजपा ओबीसी मोर्चा सन्दीप सिंहानिया प्रजापति, अनिरुद्ध भाटी पार्षद, पवनदीप कुमार, सतीश आर्य, रामजीलाल प्रजापति, मनोजानंद, कमल अग्रवाल, सत्यवान प्रबन्धक आश्रम, जयध्वज सैनी, राजेश शर्मा मण्डल अध्यक्ष, बलकेश राजोरिया, आदित्य गिरी, अनुज सिंह पार्षद, तरुण नैय्यर, बबीता योगाचार्य, पिंकी सिंहानिया, संगीता, मेनपाल सिंह टिकोला, सर्वेश प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, सुनील प्रजापति, कृष्ण श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र आर्य, मांगेराम प्रजापति, सहित हजारों संत महंत महामंडलेश्वर विद्वत जन राजनेता एवं समाजसेवीजन कार्यक्रम में उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम में अपने अपने विचार रखें तथा ब्रह्मलीन पूर्व विधायक महामंडलेश्वर श्री जगदीश मुनि जी महाराज को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *