काशीपुर । उत्तराखंड सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत जिला विकास अधिकारी श्रीमती तारा हयांकी ने यहां कुंडेश्वरी पहुंचकर आम जनता की समस्याएं सुनी, उन्होंने कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जबकि कुछ के निस्तारण के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए।
उत्तराखंड सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला विकास अधिकारी श्रीमती तारा हयांकी कल अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पंचायत भवन कुंडेश्वरी पहुंची उन्होंने यहां रहकर क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान ज्यादातर समस्याएं लोगों की पेंशन, राशन कार्ड, सड़क, खड़ंजे आदि को लेकर थी। कुछ समस्याओं का उन्होंने अधिकारियों से संज्ञान लेकर मौके पर ही समाधान कर दिया तथा कुछ समस्याएं अधीनस्थ अधिकारियों के हवाले करते हुए सभी का गंभीरता के साथ समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर लोगों से अपील की की अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटकने के बजाय सीधे संबंधित अधिकारी से संपर्क करें सभी समस्याओं का समय रहते समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर डीडीओ श्रीमती हयांकि के अलावा खंड विकास अधिकारी की के. एस. बिष्ट , जेई फईम सैफी, ग्राम पंचायत अधिकारी बसंत बल्लभ कापड़ी, ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक सागर, रोजगार सेवक इरफान, समाज कल्याण अधिकारी सहित तमाम गणमान्य ने नागरिक मौजूद थे।