हरिद्वार । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में स्वचालित प्रोजेक्ट वह यंत्र बनाने वाले विद्यार्थियों को दृष्टिगत रखते हुए कॉलेज में रिजर्वेशन कार्यशाला आयोजन किया गया कला विज्ञान गणित व अन्य क्षेत्रों में तरह-तरह के प्रोजेक्ट तैयार करने वाले वह यंत्र बनाने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रयोग वैदिक गणित प्रयोग साइंस प्रश्नोत्तरी गणित प्रोजेक्ट मॉडल तथा अन्य क्षेत्रों में संकुल स्तरीय वैदिक गणित प्रतियोगिता मैं सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास ऋषिकेश रानीपुर हरिद्वार 14 बीघा रिकी ऋषिकेश योगी मंगलनाथ रुड़की आनंद स्वरूप रुड़की ढलवाला ऋषिकेश सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर सरस्वती विद्या मंदिर ब्रह्मपुरी रुड़की सहित अनेकों विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने कार्यशाला एग्जीवेशन मैं भाग लिया जिसमें हिमांशु ने साइंस प्रोजेक्ट में द्वितीय स्थान मानस ने द्वितीय स्थान रोहन ने वैदिक गणित में पहल प्रथम स्थान प्राप्त किया छात्र अभिषेक ने भी स्व चलित वोट तैयार की इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री विजय पाल उप प्रधानाचार्य श्री अजय श्री मनीष धीमान श्री धीरज सहित अनेकों आमंत्रित आगमन तक वह एग्जीवेशन जांच करता वह परीक्षण करता इस अवसर पर मौजूद थे इस अवसर पर लगभग दो दर्जन से अधिक छात्रों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।