सरेआम मोबाइल छीनकर भागने वाला गिरफ्तार , मोबाइल और बाइक बरामद

काशीपुर। गिरिताल कालोनी में सड़क पर जाते एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनकर भागे शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की है।

उक्त मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि बीते दिनों गिरीताल निवासी सिद्धार्थ वर्मा पुत्र जुगल किशोर वर्मा ने बताया कि सांय के समय अज्ञात झप्पटमार उसके हाथ के मोबाईल फोन छीन ले गया। इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पॉश कालोनी में झपटमार की घटना को गंभीरता से लेते हुए कटोराताल चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर बीती सांय एसआरएफ फैक्ट्री के पास से गौरव सिंह नेगी पुत्र राम सिंह नेगी निवासी ग्राम थापलिया गाजा पोस्ट बजूनिया हल्दु चौकी कोटावाल थाना कालाढूंगी को बिना नंबर की मोटरसाईकिल समेत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से दो मोबाईल फोन जिसमें एक गिरीताल से लूटा हुआ तथा दूसरा रामनगर से लूटा हुआ बरामद हुआ। बरामद बाईक को सीज किया गया है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह स्मैक के नशे का आदी है तथा आर्थिक तंगी के चलते वह मोबाईल लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। अभियुक्त ने बताया कि वह रामनगर, हल्द्वानी, रूद्रपुर आदि जगहों से भी झप्पटेमारी की घटनाएं अंजाम दे चुका है। पुलिस टीम में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी,कां . प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल व सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *