हरिद्वार। सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने चुनावी क्षेत्र में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सांसद ने आज शांतिकुंज निर्माणाधीन फ्लाईओवर का मौके पर जाकर जायजा लिया। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्माणाधीन फ्लाईओवर को शीघ्र ही पूरा कराने के आदेश दिये। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए उनकी मूल आवश्यकताओं को पूरी करने की कोशिश की है और जलवायु परिवर्तन के प्रति योजनाओं को प्रोत्साहित किया है। सांसद निशंक के साथ निरीक्षण में तमाम अधिकारियो सहित बीजेपी के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।