हरिद्वार। पुलिस ने सात महीने पहले पांच फरवरी को घर के बाहर से चोरी हुई बुलेरो कार समेत दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
उक्त मामले में सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने अभय उर्फ नन्दू सिरोही पुत्र धर्मवीर सिंह तथा सूर्यप्रताप सिंह उर्फ सूर्या पुत्र कुंवर सिंह को चोरी की बुलेरो संख्या यूके17ई-5937 समेत गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उन्होने गाड़ी का शीशा तोड़कर चाबी निकाली और वाहन ले जाते समय गाड़ी का इंजन सीज होने पर रिपेयर कराने के बाद ले जाते समय पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गंगनहर एश्वर्यपाल, धर्मेन्द्र राठी, सन्दीप, जसवीर भण्डारी, चेतन सिंह मौजूद थे।
