काशीपुर। फेसबुक पर गैर धर्म की युवती से दोस्ती गांठकर शादी रचाने के बाद उसे देह व्यापार के अनैतिक ध्ंाधे में धकेलने का एक हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता का आरोप है कि गैर व्यक्ति पर भरोसा करने की उसे ऐसी सजा मिली कि उसका धन और धर्म दोनों ही लुट गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्व संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटना के बारे में पुलिस महानिदेशक को तहरीर देकर मूल रूप से शेरकोट जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी एक युवती ने बताया कि कुछ समय पूर्व पूछड़ी रामनगर जनपद नैनीताल निवासी राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र शेर सिंह रावत नामक युवक से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हो गई। इसके साथ दोनों बेहद करीब आ गए। युवक ने नजदीकी बढ़ने पर खुद को अविवाहित बताते हुए युवती को भरोसे में लेकर उससे शादी रचा ली। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद आरोपी उसे देह व्यापार के लिए मजबूर करने लगा। विरोध करने पर शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी। यातनाओं के दौर के बीच पीड़िता को पता चला कि आरोपी युवक की ममता नामक महिला से शादी हुई है उसके दो बच्चे हैं। पीड़िता का आरोप है कि युवक पर भरोसा करके उसने गांव का पैतृक मकान भेजकर उसे दो लाख रुपये भी दे दिए। इसके अलावा आरोपी के कहने पर उसने धर्म परिवर्तन कर लिया लेकिन इसके बाद भी उसे शिवाय धोखे के और कुछ भी नहीं मिला। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता का आरोप है कि उसका कथित पति धंधा कराता है। उसके साथ अक्सर देह व्यापार से जुड़ी महिलाएं और लड़कियां आसपास दखी जाती हैं। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी से उसे जान का खतरा है। उसके साथ रहने वाली धंधेवालियां अक्सर उसे फोन पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देती है। डीजी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्व धारा 376/ 323 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।