हरिद्वार। धर्मनगरी में अब तक जनता चैन स्नैचर, मोबाइल छिनैती से बाइक सवार युवकों से भयभीत थी। परन्तु इस कार्य में महिलाओं ने भी पदोन्नति प्राप्त कर ली है। इस कारोबार में महिलायें भी कार से धार्मिक स्थलो पर चैन स्नैचिंग की वारदतों को अंजाम दे रही हैं।
कनखल थाने से मिली जानकारी के अनुसार विगत 13 अप्रैल को जमालपुर कलां से श्रीमदभागवत कथा के दौरान दो महिलाओं के गले से सोने की चैन की चोरी होने के घटना में रिपोर्ट दर्ज करायी गई। चोरी की घटना की छानबीन करते हुये पुलिस ने आदियोगी कॉलोनी नियर क्रिस्टल वर्ल्ड बहादराबाद (वर्तमान निवास) से महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में अपना नाम छाया देवी पत्नी किशन निवासी गांधी विहार नियर न्यू चंडी मंदिर थाना देहात जिला हापुड उत्तर प्रदेश बताया है। अभियुक्ता के कब्जे से 2 सोने व घटना में उपयुक्त कार बरामद की गई। जिनकी कीमत चार लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर चैकी प्रभारी जगजीतपुर, उपनिरीक्षक सोनल, कांस्टेबल सत्येंद्र रावत व महिला कांस्टेबल प्रभा शामिल रहे।