हरिद्वार। सिडकुल स्थित फाइन ऑटोमेटिव कंपनी में 40 लाख की चोरी के मामले में लिप्त फरार 3 आरोपियों को पुुलिस नेे गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को अज्ञात 7 बदमाश सिडकुल स्थित फाइन ऑटोमेटिव कंपनी में जबरन घुसकर गार्डों के साथ मारपीट एवं बंदी बनाकर करीब 40 लाख रुपयों के एलुमिनियम रेडिएटर एवं एलुमिनियम का अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये लूटे गए सामान समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार जेल भेज दिया था। जिसमें में 3 अभियुक्त शातिर होने के साथ फरार चल रहे थे जिन पर एसएसपी ने 10-10 हजार का इनाम भी रखा था। एसएसपी के आदेशों पर पुलिस द्वारा अभियुक्तों की खोजबीन के प्रयास सरगर्मी से किये जा रहे थे। जिन्हें 14 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों में गुलफाम उर्फ फाना पुत्र शमशाद, शोएब पुत्र शाहीन, मोहसीन पुत्र निषाद (निवासी ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर) हैं। इनके कब्जे से 1 तमंचा तथा 1 ंिजंदा कारतूस बरामद किया गया है। शातिर गुलफाम पर अन्य कई अपराधिक मुकदमेें भी दर्ज है। जिनमें एफ.आई.आर. संख्या 90/16 धारा 302 आई.पी.सी कोतवाली मंगलोर, एफ.आई.आर. संख्या 15/23 धारा 395/397/34/412 आई.पी.सी थाना सिडकुल, एफ.आई.आर. संख्या 27/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना सिडकुल में चल रहे है। इस दौरान पुलिस टीम में एसएसआई शहजाद अली, कांस्टेबल सतेंद्र, गजेंद्र, करम, दीपक दानू शामिल थे।