सेवानिवृति एवं जन्मदिन के अवसर पर करें सामाजिक कार्यक्रम

हरिद्वार। रविवार को श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान की ओर से भीमगोड़ा स्थित श्री कृष्ण कृपा धाम में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो० दिनेश चंद्र शास्त्री कुलपति, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद, महामंडलेश्वर प्रबोधानन्द गिरि, महामंडलेश्वर गर्व गिरि, गुरु शिमरन सिंह तथा डॉ० अशोक गिरि संस्थापक सचिव, श्रवण सेवा शोध संस्थान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सरस्वती वन्दना वैष्णवी झा ने प्रस्तुत की। डॉ० विजय कुमार त्यागी ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनन्दन किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रो० दिनेश चंद शास्त्री ने कहा कि श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान सामाजिक क्षेत्र में साहित्य को संजोकर तीर्थ नगरी में हिंदी साहित्य, सामाजिक पत्रकारिता के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के विकास, सामाजिक पत्रकारिता हिंदी साहित्य में डाॅ० अशोक गिरि युवाओं का अच्छा मार्गदर्शन करेंगे।

महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज को श्रवण सेवा शोध संस्थान की ओर से एक नई दिशा प्रदान की जा रही है जो तीर्थ नगरी की आने वाली पीढ़ी को धार्मिक हिंदी सेवा की ओर आकर्षित करेगी।

इस अवसर पर गो सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अन्थवाल ने कहा कि हमें समाज में सेवा निवृत और जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक कार्यक्रम कराकर भारतीय संस्कृति का संवर्धन करना चाहिए। जिससे युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और संस्कार के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि हमे गौ सेवा जरूर करनी चाहिए।

कार्यक्रम में प्रो० नंद किशोर ढोडियाल ‘अरुण’ को हिंदी सेवा,अनिरुद्ध भाटी को पत्रकारिता, आशीष कुमार झा को समाजसेवा, नरेश गिरि को स्वच्छता, अनिकेत गिरि को गौ सेवा के लिए अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर महंत प्रणवानंद, महंत केशवानंद, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, निर्वतमान मेयर अनीता शर्मा, पूर्व चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी, प्रो. नंद किशोर ढोढियाल, अरुण गिरि, राजीव अग्रवाल, डा नरेंद्र प्रताप सिंह, विघासगर त्यागी, आशीष कुमार राजीव सुंदरियाल, विनोद शर्मा, बलराम गिरि, प्रमोद गिरि, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *