हरिद्वार। विगत 6 अप्रैल को देर रात्रि सिटी कन्ट्रोल रुम के माध्यम से एसआई खेमेन्द्र गंगवार को दो बाबाओं के मध्य झगडा होने की सूचना मिली। जिस पर नाइट ऑफिसर चेतक जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुँचे वहाँ उन्हें एक बाबा घायलावस्था में मिला। घायल को 108 की सहायता से सिविल अस्तपाल पहुँचाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शिनाख्त के प्रयास किये गये। जिसमें कोई जानकारी नहीं मिली।
घटना स्थल से पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि निश्चित स्थान पर सोने को लेकर हुए झगड़े में रिक्शा चालक नरेश पुत्र सर्वेश्वर निवासी फुलवारी जिला पटना बिहार ने बाबा के सिर पर पत्थर मार दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोपी के विरुद्ध धारा 304 में रोडीबेलवाला चैकी मंें एसआई प्रवीन रावत द्वारा मुकदमा पंजीकरण किया गया। पुलिस टीम आरोपी रिक्शा चालक की तलाश में सरगर्मी से जुटी है।