हरिद्वार। धर्मनगरी में सोमवार का दिन अपराधियों के लिए अमंगलकारी रहा। विभिन्न थानों की पुलिस ने अपराधों को रोकने के लिए अलग-अलग मामलों में कड़ी कार्यवाही करते हुयेे 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें जुआरी, नशे के सौदागर व गौकषी तस्कर शामिल रहे। जिन्हें कार्यवाही करने के पष्चात् जेल भेजा जा रहा है।
कनखल थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने सट्टे की खाईबाडी करते हुये 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से सट्टा सामग्री व 6690/- रूपये नगदी बरामद की गयी है। पकड़े गये अभियुक्तों में मनोज पुत्र तीरथ सिंह निवासी लछवाड़ पट्टी सेण ब्लॉक यम्केश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल, दलबीर सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम कोटा पोस्ट भीड़ा थरालीसेण पौड़ी गढ़वाल, राकेश पुत्र नंबरी सिंह निवासी कासगंज एटा थाना कासगंज यू.पी. (वर्तमान निवासी बैरागी कैंप थाना कनखल), जसपाल सिंह रावत पुत्र गब्बर सिंह,. अशोक पुत्र महेंद्र, जयसिंह पुत्र उमेद सिंह (निवासी बैरागी कैंप थाना कनखल) हरिद्वार हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक उमेश कुमार व अंशुल अग्रवाल, हेड कांस्टेबल होशियार सिंह, कांस्टेबल प्रलव चैहान, अरविंद नौ, बलवंत सिंह व उम्मेद सिंह शामिल थे।
उधर सरकार द्वारा चलाए जा रहे ड्रग फ्री देवभूमि मिशन के अंतर्गत थाना बहादराबाद पुलिस ने अभियुक्त टीटू पुत्र ओमप्रकाश निवासी अलीपुर थाना बहादराबाद को निर्माणाधीन हाईवे अलीपुर रोड हरिद्वार जाने वाले रास्ते से अवैध 5 लीटर कच्ची शराब के समेत दबोचा है। इस दौरान पुलिस टीम में कांस्टेबल वीरेन्द्र चैहान व रणजीत शामिल थे। तथा अभियुक्त टोनी पुत्र जगदीश निवासी अलीपुर थाना बहादराबाद को अलीपुर इंडियन पेट्रोल पंप के समीप से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ उपनिरीक्षक पूनम प्रजापति कांस्टेबल वीरेन्द्र चैहान व अंकित कुमार ने गिऱफ्तार किया।
नगर कोतवाली पुलिस ने विगत 19 मार्च को गांजे सहित 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्त सागर उर्फ सन्नी (50 वर्ष) पुत्र स्व0 मोती लाल निवासी शिष्य मनुनाथ निकट रेलवे काली बाडी कालोनी गोवाहाटी आसाम (वर्तमान निवासी गंगा सूरजपुर कालोनी हरिपुरकंला थाना कोतवाली रायवाला) हिल बाईपास सुदर्शन अपार्टमेन्ट से 5 किलो 660 ग्राम अवैध गांजा के समेत दबोचा। पुलिस टीम उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार चैकी प्रभारी खड़खड़ी, हेड कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र थे।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र पुलिस कोे विगत 19 मार्च को मुखबिर द्वारा गोकशी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम ने ग्राम दादूपुर से अभियुक्त अशरफ, फिरोज कुरेशी और अभियुक्ता मुमताज को लगभग 180 किलोग्राम गौमांस तथा गोकशी में उपयुक्त उपकरण दो लोहे की छुरियां, दो कुल्हाडी़, एक लकड़ी का गुटका एक इलेक्ट्रोनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस टीम उपनिरीक्षक अरविंद रतूड़ी चैकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, कांस्टेबल रवि चैहान अर्जुन रावत, अजय कुमार, महेशानंद जोशी शामिल थे।