दीपा माहेश्वरी
हरिद्वार। सोशल मीडिया पर अफवाह और फर्जी समाचार प्रसारित करने वालों के खिलाफ एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने सख्त कार्रवाही करने की योजना बना ली ह़ै।
प्रभारी एसआईटी की जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड एसटीएफ ने पोर्टल के जरिए भर्ती परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी मीडिया कर्मी द्वारा पोर्टल के माध्यम से फर्जी समाचार प्रसारित किये गये तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। विगत दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से जनता में पोर्टल द्वारा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में भी धांधली होने की बात फैलाई गई थी।
इस प्रकरण में एसआईटी प्रभारी ने कहा है कि अगर किसी व्यक्ति के पास पटवारी, AE/JE, पुलिस भर्ती तथा अन्य परीक्षा में गडबड़ी के पुख्ता सूबूत हैं तब वह एसआईटी के पास आकर एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर सकता है। इस कार्यवाही में जाँच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी तथा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही होगी। सोशल मीडिया पर बिना किसी सुबूत के भ्रामक समाचार शेयर करना उचित नहीं है। पोर्टल के जरिये सोशल मीडिया पर भ्रामक समाचार प्रसारित वालों के खिलाफ शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में कार्यवाही की जायेगी।