हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने एआरटीओ सेे स्कूल बसों की फिटनेस व पे्रशरहार्न जाँच करने की माँग की है। आरोप है स्कूली वाहन बिना फिटनेस कराए ही सड़क पर दौड़ते हैं। स्कूलों द्वारा बच्चों को लाने ले जाने के लिए जो वाहन प्रयोग किए जाते हैं, उनमें मानकों की पूरी तरह से अनदेखी की जाती है। फिटनेस समाप्त हो जाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता। स्कूल के वाहन के लिए जो भी मानक व नियम निर्धारित किए गए हैं उनकी धज्जियां पूरी तरह से उड़ी हुई नजर आती है। प्रेशर हॉर्न पर ध्वनि प्रदूषण एक्ट के अनुसार प्रतिबंध होने पर भी वाहन चालक प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करके आमजनमान्स को परेशान करते हैं।
मांग करने वालो में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरासिया, नाथीराम सैनी, सुनील मनोचा, भूदेव शर्मा, सोनू चौधरी, पंकज माटा, एस एन तिवारी, अनिल कुमार, गौरव गौतम, दीपक शर्मा, मनोज ठाकुर, उमेश कुमार, गणेश शर्मा, हर्ष शर्मा, राहुल अरोड़ा रहे।