हरिद्वार । स्वामी नारायण सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा एक निशुल्क दंत चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन संस्थापक विश्वास सक्सेना द्वारा जिला बाल गृह रोशनाबाद में रह रहे अनाथ बच्चों हेतू लगाया गया
शिविर में दंत चिकित्सक डॉ अश्वनी टोंक द्वारा बाल गृह में सभी बच्चो का दंत परीक्षण किया है एवं बच्चो को दांत को सुरक्षित एवं स्वच्छ रखने हेतु सुझाव दिए है एवं बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया
शिविर में स्वामी नारायण सेवा मिशन हरिद्वार के संस्थापक विश्वास सक्सेना ने कहा की संस्था द्वारा विगत पांच वर्ष से छोटे जरूरतमंद बच्चों हेतू विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य शिविर, योग शिविर, आर्ट क्राफ्ट शिविर, डिजिटल वर्कशॉप इत्यादि का अयोजन समय समय पर किया जाता रहा है और संस्था प्रयास करती है की इस प्रकार के शिविर भविष्य में भी बच्चो की सेवा हेतु चलते रहे
शिविर में उपस्थित बबिता योगाचार्य द्वारा बच्चो को योग प्राणायाम का भी सुक्ष्म अभ्यास कराया गया एवं योग से होने वाले फायदे के बारे में भी जागरूक किया गया
शिविर में उपस्थित अधीक्षक जिला बाल गृह हरिद्वार श्री प्रशांत कुमार ने संस्था के कार्यों की सराहना की एवं शिविर आए हुए अतिथियों का इस नेक कार्य हेतुधन्यवाद किया
शिविर में विश्वास सक्सेना, डॉ अश्वनी टोंक, योगाचार्य बबिता, दीपा, बाल संरक्षण अधिकारी मेघा पुरोहित, बाल कल्याण समिति हरिद्वार के सदस्य सोमा देवी, नीलम मेहता, मंजू अग्रवाल, मोहम्मद नोमान साबिर एवं जिला बाल गृह से सोनिया देवी इत्यादि उपस्थित रहे।