(आर. पी.उदास)
काशीपुर। दो बच्चों के साथ जहर खाकर जान देने वाली महिला जिस प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी वह न केवल काफी भावुक थी बल्कि अपने प्रेमी से भी बहुत प्यार करती थी ।सुबह पति पत्नी के बीच हुई मामूली कलह में प्रेमी का खाना खाकर ना जाना उसे इतना नागवार गुजरा कि उसने अपनी हस्ती खेलती जिंदगी उजाड़ दी ,जहर खाने वाली बच्ची की हालत में अब सुधार है मृतका और उसके मासूम बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिवस कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुर में पति को छोड़कर अपने पति प्रेमी राजा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही 24 वर्षीय कुसुमलता ने अपने 2 साल के बेटे लव और 4 साल की पुत्री दीपिका को घर में जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया था , जिसके बाद कुसुमलता और लव की अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। जबकि दीपिका की हालत में अब सुधार है , और उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है ।पोस्टमार्टम के बाद आज कुसुमलता और लव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है ।इस दुखद वारदात को लेकर ग्रामीण भी काफी दुखी हैं और सभी के मन में एक ही सवाल कौंध रहा है कि आखिर कुसुमलता ने अपनी हंसती खेलती जिंदगी क्यों उजाड़ दी । उसके इस घातक घातक कदम के बाद मासूम दीपिका और एक माह का कुसुमलता का दुधमुंहा बेटा बेसहारा हो गए हैं , मासूम दीपिका को तो ठीक से यह भी नहीं समझ पा रही है कि यह सब क्या हो रहा है ,उसकी मम्मी कहां चली गई है । कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने से इस मामले की जानकारी लेने पर बताया कि पुलिस की अब तक की जांच में कोई ठोस कारण तो पता नहीं चल पाया है, बस यही पता चला है कि कुसुमलता अपने प्रेमी राजा से बहुत प्यार करती थी ,वारदात वाले दिन राजा और कुसुम लता के बीच सुबह मामूली विवाद हुआ था और वह बिना खाना खाए काम पर चला गया था, यही बात उसे इतनी नागवार गुजरी की ना केवल उसने जहर खा लिया बल्कि अपने दो मासूम बच्चों को भी जहर दे दिया । इस मामले में अभी तक किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है ।