हरिद्वार। पुलिस ने गुमशुदगी के 252 मोबाइल फोन बरामद कर लिये हैं। इन मोबाइल को बरामद करने के बाद मोबाइल को इनके मालिकों के सुर्पुद कर दिया गया। बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत करीब 43 लाख रुपये बताई गई है। छः माह के भीतर 1 करोड़ 6 लाख कीमत के कुल 637 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार पुलिस ने विगत तीन माह में जिले के विभिन्न थानों में मोबाइल की गुमषुदगी व चोरी की घटनाओं में प्राप्त शिकायतोें पर बड़ी रिकवरी की है। जिसमें उत्तराखंड सहित दूर-दराज से आये यात्रियों के फोन भी बरामद किए गए हैं। इतने लंबे समय बाद अपने फोन पाकर लोगों के चेहरे खिल गए।
सीओ निहारिका सेमवाल के निर्देशन में कार्य कर रही साइबर क्राईम सेल टीम ने मोबाइलों के जब आईएमईआई कराये तब उनकी लोकेशन उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों के साथ अन्य प्रदेशों में पायी गयी। साइबर क्राईम सेल टीम द्वारा कार्रवाई करते सम्बन्धित जनपद पुलिस से सम्पर्क कर मोबाइलों को हरिद्वार मंगवाया।
इस दौरान साइबर क्राइम सेल टीम में इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल, उपनिरीक्षक अनुरोध व्यास, हेड कांस्टेबल विवेक यादव, शक्ति गुसांई, योगेश केंथौला, अरुण शामिल रहे।