हरिद्वार। सीओ बहादुर सिंह चौहान, सीओ राकेश रावत, निरीक्षक जितेंद्र जोशी व निरीक्षक विकास पुंडीर के स्थानान्तरण होने पर पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में विदाई समारोह आयोजन किया गया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने स्थानान्तरित अधिकारियों को जिले से कार्य मुक्त कर फूल माला पहनाकर स्थानान्तरण की शुभकामनाएं दी।
पुलिस मुख्यालय के आदेश सीओ बहरादुर सिंह चौहान- 40 बीएन हरिद्वार, क्षेत्राधिकारी राकेश रावत को आई.आर.बी. 2, निरीक्षक जितेन्द्र जोशी को देहरादून, निरीक्षक विकास पुडीर को रुद्रप्रयाग तथा निरीक्षक अखिलेश को हरिद्वार से पीटीसी नरेन्द्रनगर स्थानान्तरित किया गया।