हरिद्वार।
जहां आज हरीपुर कलां हरिद्वार में सपा नेता महंत शुभम गिरि ने परिसीमन को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कई सवाल खड़े किए साथ ही हरिपुर कला क्षेत्र को हरिद्वार में सम्मिलित किए जाने की मांग भी की। आपको बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता महंत शुभम गिरी ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि परिसीमन को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में चुनाव होना था। जिसके लिए बोर्ड का गठन भी लेकिन उसे भंग कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा महाकुंभ का हवाला देते हुए चुनाव को टाल दिया गया, जिसके बाद अभी भी सरकार की मंशा साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि परिसीमन को लेकर जो निर्णय लिए गए वह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार विधानसभा से पहले चुनाव करवाती तो यह तय था कि उत्तराखंड राज्य में भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ हो जाना निश्चित था। इसी डर के कारण चुनाव को टाल दिया गया और परिसीमन में फेरबदल कर दी गई। महंत शुभम गिरी का कहना है कि जितने भी राजनीतिक दल हैं वह परिसीमन को लेकर विरोध कर रहे हैं। क्योंकि जिन जातियों को जहां अधिकार मिलना था वहां अधिकार नहीं मिला जिसके चलते जनता में भी रोष व्याप्त है। महंत शुभम गिरी ने हरिपुर कला को लेकर कहा कि हरिपुर कला का क्षेत्र जिला देहरादून की विधानसभा ऋषिकेश मैं आता है जबकि यह क्षेत्र सप्तऋषियों की भूमि है। जहां मठ, मंदिर और आनंदबन जैसी जगह मौजूद हैं, जिनका जिक्र शास्त्रों में भी आता है। ऐसे स्थान को हरिद्वार में सम्मिलित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर हरिपुर कला को हरिद्वार में मिलाए जाने की मांग की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पूर्व में भी एनडी तिवारी जी की सरकार के वक्त हरिपुर कला को हरिद्वार में शामिल किए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था तथा जिस वक्त यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी उस वक्त समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामशरण दास जी के द्वारा भी प्रस्ताव भेज कर मांग की गई थी की हरिपुर कला क्षेत्र को हरिद्वार तहसील क्षेत्र से जोड़ दिया जाए । उन्होंने कहा कि यह दोनों ही विषय गंभीर हैं जिनको लेकर विचार किया जाना अति आवश्यक है।