हल्द्वानी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार से डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री शुरू हो गई है। मात्र 25 रुपये में ग्राहक कपड़े का राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकेंगे। इसकी लंबाई 30 इंच और चौड़ाई 20 इंच है। जिले के सभी प्रधान डाकघर, उपडाकघर और शाखा डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध हैं।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी लोगों से अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है। इस अभियान में डाकघर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डाकघर के सभी कर्मचारी 13 से 15 अगस्त के दौरान अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और आम जनता को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
प्रधान डाकघर हल्द्वानी के डाकपाल वाईके बमेठा ने बताया कि झंडा लेने के इच्छुक व्यक्ति प्रधान डाकघर में कार्यालय दिवस में निर्धारित शुल्क देकर डाकघर काउंटर से तिरंगा झंडा ले सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस तक तिरंगे झंडे का विक्रय किया जाएगा। डाकघर में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है जहां तिरंगा खरीदकर लोग सेल्फी ले सकेंगे।