हल्द्वानी: एक ही बारिश में सड़कों की हालत खस्ता।

लोक निर्माण विभाग को सड़क बनाने के लिए पर्याप्त बजट नहीं मिल पा रहा है। तीन दिन की बारिश से लोनिवि की करीब 150 किमी सड़क खराब हो गई। उधर एक साल पहले बनी सड़कें उखड़ने लगी हैं। कालाढूंगी विधानसभा में बनी अधिकतर सड़कें तो छह महीने में ही खराब होने लगी है।

लोक निर्माण विभाग ने एक साल पहले तीनपानी से मंडी बाईपास तक सड़क का निर्माण कराया था। यह सड़क पुरानी आईटीआई के पास उखड़ने लगी है जबकि इस सड़क को दो साल तक ठेकेदार ने ही सही करना है। इसके बाद भी लोनिवि ठेकेदार से सड़क सही नहीं करा रहा है। उधर मंडी बाईपास से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक की सड़क छह महीने पहले ही बनी थी। यह भी अग्निशमन विभाग के सामने यह सड़क उखड़ने लगी है।

ये ही हाल कालाढूंगी विधानसभा में बनी सड़कों का भी है। छह महीने पहले बनी गैस गोदाम रोड बिडला स्कूल से सीधे आरटीओ रोड को जोड़ने वाली भी सड़क उखड़ गई है। ये ही हाल आरटीओ से रिलायंस माल के बगल से कमलवुगांजा रोड को जोड़ने वाली सड़क भी छह महीने में उखड़ गई है।
इसके अलावा नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड, रामपुर रोड सहित कई मुख्य मार्ग कई जगह से उखड़ गए हैं। तीन दिन की बारिश से लोनिवि की करीब 150 किलोमीटर सड़कें खराब हुई हैं।
जो सड़कें बरसात में खराब हुई हैं उनकी देखरेख की जिम्मेदारी दो साल तक ठेकेदारों की होगी। बारिश रुकने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत संबंधित ठेकेदारों से कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *