हल्‍द्वानी महिला अस्पताल की ओपीडी में लगी मरीजों की भीड़, डॉक्टर के ना होने से नहीं हो सके अल्ट्रासाउंड

अमित अग्रवाल

हल्द्वानी। महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड न होेने पर रोगियों और गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल पहुंचीं महिलाओें का कहना था कि अल्ट्रासाउंड के लिए तीन महीने की डेट दी गई थी। मंगलवार को पहुंचे तो पता चला कि डॉक्टर नहीं हैं, इसलिए अल्ट्रासाउंड नहीं हो सकता है।

सरकारी अस्पतालों में रेडियोलाजिस्ट न होने के कारण रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज में रेडियोलाजी विभाग में चिकित्सक न होने से महीनों से अल्ट्रासाउंड बंद हैं। बेस अस्पताल में केवल एक रेडियोलाजिस्ट हैं, यहां तैनात एक चिकित्सक की एक दिन की ड्यूटी नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल में है। महिला अस्पताल में दो पद हैं, लेकिन एक भी नियमित रेडियोलाजिस्ट नहीं है। एक अन्य अस्पताल से रेडियोलाजिस्ट को अटैच कर और वैकल्पिक व्यवस्था से काम चलाया जा रहा है। यहां अल्ट्रासाउंड की लंबी डेट मिलती है।

मंगलवार को अल्ट्रासाउंड न होने के कारण रोगियों और गर्भवती महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ा। अस्पताल पहुंचीं बीना जोशी ने बताया कि तीन महीने पहले अल्ट्रासाउंड कराने की तारीख मिली थी, जब तय तारीख को पहुंचे तो बताया कि अल्ट्रासाउंड नहीं हो सकता है। सभी मरीज परेशान होकर लौट रहे हैं। हल्द्वानी की सोनी देवी ने बताया की उन्हें तकलीफ है। कई दिन से अल्ट्रासाउंड कराने आ रहे हैं पर अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है।
वहीं, महिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ उषा जंगपांगी का कहना है कि अल्ट्रासाउंड करने वाले (रेडियोलाजिस्ट) की तबीयत खराब हो गई थी। इस कारण अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका। स्वास्थ्य महानिदेशालय को पत्र भेजा गया है। उम्मीद है कि एक और रेडियोलाजिस्ट मिल सकेगा। इससे व्यवस्था में और सुधार हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *