काशीपुर । यहां कुमाऊं कॉलोनी (गड्ढा कॉलोनी) में हुए एक अजीबो गरीब वाकिये में एक कलयुगी पुत्र ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता का गुप्तांग और हाथ की तीन उंगलियां काट डाली ।अस्पताल में इलाज के बाद होश में आए पिता ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार यहां कुमाऊं कॉलोनी गड्ढा कॉलोनी निवासी किशन बहादुर पुत्र दिल बहादुर ने कल एसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि 26 दिसंबर को उसके पुत्र अर्पित थापा ने अपने दोस्त रोहित वर्मा पुत्र मदन वर्मा ,राहुल सैनी पुत्र सतपाल सैनी निवासी कुमाऊं कॉलोनी व एक अन्य युवक ने उसे पकड़कर लकड़ी काटने वाले पाटल से उसका गुप्तांग और हाथ की तीन उंगलियां काट दी ।जिसके चलते वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया घटना के बाद उसके भाई और भतीजे ने उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया इस दौरान अस्पताल में इलाज के दौरान भर्ती कराने वाले उसके भतीजे विशाल थापा और उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त चारों के विरुद्ध धारा 325 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।एसपी अभय सिंह ने बताया कि पुलिस फरार अभियुक्तों को सरगर्मी से तलाश कर रही है ,चारों अभियुक्त जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।