हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिक के साथ कुकर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिग को डराया धमकाया और किसी को कुछ न बताने की बात की। नाबालिक की वीडियो बना कर कई दिनों से घटना को अंजाम दे रहा था। नाबालिक की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया।
रानीपुर कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान ने बताया कि सोमवार को रानीपुर निवासी महिला ने उसके नाबालिक बालक के साथ कुकर्म कर उसकी वीडियो बना कर कई बार कुकर्म करने केे केस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने नामजद आरोपी नक्की (22 वर्ष) पुत्र कुंवर सिंह निवासी मण्डावर खण्डूजा, मौहल्ला थाना मण्डावर, जिला-बिजनौर (वर्तमान निवासी रावली महदूद, हरिद्वार ) के विरूद्ध धारा 377, 5(ठ)/6 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत करते हुये उसे बेरियर नंबर- 6 के पास लिपटिस के बाग से धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया।