काशीपुर। यहां न्यू आवास विकास स्थित ॐ कालेश्वर महादेव मंदिर प्रबंध समिति का सर्वसम्मति का गठन किया गया। जिसके लिए धर्मपाल शर्मा को अध्यक्ष चुना गया है ।
जानकारी के अनुसार यहां न्यू आवास विकास स्थित नवनिर्मित ॐ कालेश्वर महादेव मंदिर के प्रबंधन के लिए सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया। इसके लिए धर्मपाल शर्मा अध्यक्ष, गुड्डू उपाध्यक्ष, परविंदर कुमार कोषाध्यक्ष, गणेश जोशी उप कोषाध्यक्ष, परम गिरी महासचिव, नरेश यादव उप सचिव, व जगराज सिंह को संगठन मंत्री चुना गया । कार्य कारणी सदस्य के लिए संजय ठाकुर और मिथिलेश ठाकुर का चयन किया गया है ।समिति के गठन के मौके पर मंदिर के विस्तार एवं जीर्णोद्धार पर विस्तार से चर्चा की गई, और भविष्य में होने वाले धार्मिक आयोजनों पर विचार विमर्श किया गया।