सौरभ गंगवार
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष एब रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन मीना शर्मा ने कहा है कि नई बस्ती शिव नगर को जोड़ने वाला पुल यदि 1 माह के भीतर नहीं बना तो पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है पिछले 7 महीने से भाजपा सरकार इस पुल की लगातार उपेक्षा कर रही है और इसके निर्माण में हीला हवाली कर रही है कांग्रेस नेत्री शर्मा ने कहा कि सरकार को पुल तो बनाना ही पड़ेगा वह स्वयं भी इस पुल के निर्माण के लिए हर संघर्ष को तैयार है उल्लेखनीय है कि 7 माह पूर्व भारी बारिश के बाद एक दर्जन से भी अधिक बस्तियों को जोड़ने वाला यह पुल बह गया था और तब से लगातार इस क्षेत्र के लोग परेशान हैं।
बड़ी संख्या में महिलाओं और स्थानीय लोगों के साथ शीघ्र पुल बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही थी इससे पूर्व श्रीमती शर्मा नई बस्ती शिव नगर के इस पुल के पास पहुंची जहां बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं और स्थानीय लोगों के साथ उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुल निर्माण में तेजी लाने की मांग की यहां श्रीमती शर्मा ने कहा कि पुल निर्माण में तेजी नहीं लाई गई तो वह पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने विशाल प्रदर्शन करेगी।
इस अवसर पर श्रीमती शर्मा के साथ महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,सरोज रानी,बकुल साना,सपना मधु,सिकदर, कनिका,ज्ञान प्रकाश,अमल साना,रामप्यारी,गौरी मंडल,द्रोपदी पाल, जागबती,बीना अग्रवाल,अंशिका यादव,राजेंद्र देवी सहित बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं उपस्थित थी।।