नई दिल्ली । केंद्र की सत्ता में अपनी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरे देश में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस संबंध में रणनीति और योजना के लिए बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में बैठक करेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा हम मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बड़ा कार्यक्रम करेंगे। इसके लिए बुधवार को पार्टी मुख्यालय में बैठक होगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक में मौजूद रहेंगे। इस दौरान ‘सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 8 साल’ नाम से 15 दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। भाजपा इस कार्यक्रम के जरिए मोदी सरकार की योजनाओं और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश करेगी। केंद्र सरकार के मंत्री अलग-अलग स्थानों पर ‘विकास तीर्थ यात्रा’ निकालेंगे। इस आयोजन का पूरा खाका कल की मीटिंग में तैयार होगा। आपको बता दें कि आगामी 30 मई को केंद्र में भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के लिए 26 मई 2014 को शपथ ली थी, जबकि उसका दूसरा कार्यकाल 30 मई 2019 को शुरू हुआ था। इस मौके पर 1 से 14 जून तक पार्टी ‘सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण’ थीम के साथ जनता तक पहुंचने की कोशिश करेगी। इससे पहले 20 मई को जयपुर में आयोजित भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में तय हुआ था कि मोदी सरकार जनता के सामने 8 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी।
बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिन गतिविधियों में से चयन करने को कहा गया है, उनमें किसी स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति के साथ भोजन करना और मोदी सरकार के 8 वर्षों के दौरान मोदी सरकार की कामयाबियों को उजागर करने के लिए घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करना शामिल है। ज्ञात हुआ है कि भाजपा सांसद, विधायक, एमएलसी, प्रदेश पदाधिकारी और मंडल-स्तर तथा उससे ऊपर के पदाधिकारियों को कहा गया है कि अपने-अपने बूथों में 75 घंटों के लिए जन-संपर्क गतिविधियों को अंजाम दें।