रिपोर्ट प्रमोद कुमार
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के गत सायं दानपुर में जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलने वाली दंपत्ति को बहेड़ी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है,आरोपित के पास दो पिस्टल एक तंमचा,मैकजीन बरामद हुई है फायरिंग के आरोपी गुजबाज पर पहले ही एक दर्जन तो उसकी पत्नी पांच मुकदमे दर्ज है, बहेड़ी कोतवाल सतेन्द्र भडा रुद्रपुर कोतवाली पुलिस की सूचना के बाद थाना बहेड़ी की चौकी नारायन नगला में बैरिकेटिग लगाकर चैकिग कर रही थी।
जिस वक्त स्कूटी सवार दंपत्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने आरोपी दंपत्ति पर हत्या के प्रयास सहित आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है, जानकारी के अनुसार कल शाम करीब 5 बजे कीरतपुर निवासी दंपत्ति गुरबाज सिंह और नीतू सिंह ने जमीनी विवाद के चलते कीरतपुर के रहने वाले जोगेंद्र बहेरा व उसकी पत्नी पर पंचायत के दौरान कनपटी पर पिस्टल लगाकर धमकी दी और दिनदहाड़े चार राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैला दिया था।
सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी दंपत्ति की तालाश शुरू कर दी,लेकिन कोई सुराग नहीं लगा रात को खबर मिली कि आरोपी दंपत्ति पुलभट्टा के रास्ते से भागने की कोशि श कर रहा हे जिसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस ने बहेड़ी यूपी पुलिस को दी सूचना मिलते ही थाना बहेड़ी की नारायन चौकी कताईमिल को जाने वा ले रास्ते पर पुलिस ने चैकिग शुरू कर दी साढे दस बजे के करीब स्कूटी संख्या यूके06एस5865 पर सवार युवक-युवती को रोकने का प्रयास किया,तो स्कूटी सवार युवक ने गति बढाते हुए पिस्टल से पुलिस पर गोलियां दागनी शुरू कर दी।
जिससे यूपी पुलिस के जवान बाल बाल बच गए जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर स्कूटी सवार गुरबाज सिंह निवासी कीरतपुर व उसकी पत्नी नीतू सिंह को पकड़ लिया तालाशी लेने पर गुरबाज के कब्जे से 32बोर की दो ऑ टोमैटिक पिस्टल,तीन मैग्जीन,18 जिंदा कारतूस और नीतू के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, जिंदा कारतूस,1.14लाख की नगदी सहित जेवर भी बरामद कर लिया यूपी के नारायन चौकी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के विरुद्ध 307 समेत आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।।