27 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस एवं सी.आई.यू. की संयुक्त टीम ने चांदपुर (बिजनौर) निवासी स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 272 ग्राम स्मैक बरामद की गई। स्मैक की कीमत बाजार में लगभग 27 लाख रूपये बताई जा रही है।

आज पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पत्रकारों को जानकारी देते हुये एस.एस.पी. प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि सुभाषनगर, ज्वालापुर में किराए पर रह रहे अभियुक्त अनुराग पुत्र राजवीर निवासी स्याऊ चांदपुर जिला बिजनौर (उ.प्र.) को मुखबिर की सूचना पर बैरियर नं. 5 के नजदीक से कमर्शियल क्वांटिटी 272 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत धारा 8/21 में मुकदमा दर्ज किया गया। कारोबार में आरोपी का भाई भी उसके साथ लिप्त था। जिसकी तलाश पुलिस टीम सरगर्मी से कर रही है।

आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान, उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार व कांस्टेबल अजय कुमार, दीप गौड, विवेक गुसांई व सी.आई.यू. टीम में उपनिरीक्षक रणजीत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सुन्दरलाल, हेड कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *