हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के गाँव हददी वाला में आकाश फार्म हाउस पर ममता सिंह के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने शिरकत की जिनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
पूर्व जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी ममता सिंह ने बताया की ज्वालापुर विधानसभा के गाँव हददी वाला में आकाश फार्म हाउस में मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर आगामी जिला पंचायत चुनाव में साथ देने का वादा किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, हेमा भण्डारी, संजय सैनी, अनिल सती, संजू नारंग, ममता सिंह, नवीन मारिया, आशीष गौड़ व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।