मोबाइल झपट्टा मारने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मोबाइल झपट्टा मारने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया  है। मंगलवार को ऋतिक चौहान, निवासी रामधाम कालोनी ने रानीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीन अज्ञात बाइक सवारों ने उसका मोबाइल छीन लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए ऋतिक चौहान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। जांच में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए एक आरोपी शुभम उर्फ लूंगी को नहर पटरी रोड, जमालपुर खुर्द से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई। घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी शुभम उर्फ लूंगी (23 वर्ष), रावली महदूद, सिडकुल, हरिद्वार का निवासी है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। इस दौरान कोतवाली रानीपुर की पुलिस टीम में SHO कमल मोहन भण्डारी, उ0नि0 विकास रावत, अ0उ0नि0 नन्दकिशोर, हे0का0 गोपीचंद, कानि0 अर्जुन सिंह, और कानि0 मन्जीत सिंह शामिल थे, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *