श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण में श्री श्री 1008 स्वामी राममुनि जी का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक

प्रयागराज। महाकुंभ में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की छावनी में संत मण्डल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत राममुनि महाराज को महामंडलेश्वर की उपाधि से विभूषित किया गया। पंच परमेश्वर और संत महापुरुषों की उपस्थिति में चादरपोशी कर महामंडलेश्वर पद की घोषणा की गई। संत समाज ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर महंत महेश्वर दास और मुखिया महंत दुर्गादास ने कहा कि संतों की वाणी में दिव्यता और शांति होती है। मां सरस्वती का आशीर्वाद संतों के शब्दों में वास करता है। संतों के वचनों में सच्चाई, ज्ञान और भक्ति समाहित होती है, जो समाज को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश और महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज ने महंत राममुनि महाराज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करेंगे। संतों ने आशा जताई कि नव नियुक्त महामंडलेश्वर का मार्गदर्शन समाज के लिए प्रेरणादायक होगा। 

महामंडलेश्वर राममुनि महाराज ने संत समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपाधि उनके लिए गर्व का विषय है और वह सदैव इस पद की गरिमा को बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि संत महापुरुषों का आशीर्वाद उनके लिए सर्वोपरि रहेगा और वे सनातन धर्म की ख्याति को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं। 

इस भव्य समारोह में महंत रामनौमी दास, महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, महंत राघवेंद्र दास, महंत गोविंद दास, महंत कमल दास, महंत प्रेमदास, महंत जयेंद्र मुनि, महंत जसविंदर सिंह, महंत देवेंद्र सिंह, श्री महंत महेश्वर दास, जगतार मुनि, सुंदर दास (हरिहर आश्रम), स्वरूपदास (बाराबंकी), कल्याण दास, सतनाम दास, रमन मुनि, शिव दास, गोमती दास, रामगोविंद दास, बालेश्वर मुनि, कृष्णा दास, नारायणदास, महंत अखंडानंद (ऋषिकेश), स्वामी ब्रह्मेश्वर दास, स्वामी चेतन स्वरूप (बृजघाट), स्वामी सूरज प्रकाश (कांगड़ा), महंत सदानंद, स्वामी राघवेंद्र दास, सुमित गर्ग (खन्ना, पंजाब), अशोक तिवारी, डॉ. के.के. वर्मा (हिमाचल), डॉ. वेदप्रकाश (लखनऊ), विनोद शर्मा सहित कई संत महापुरुष और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *